शहडोल: जीप से बरामद किया गांजा
मध्यप्रदेश की शहडोल जिला पुलिस ने लगभग सवा क्विंटल गांजा बरामद किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 12:42 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश की शहडोल जिला पुलिस ने लगभग सवा क्विंटल गांजा बरामद किया है। जयसिंघनगर थाना पुलिस ने आज बताया कि कल शाम रीवा जा रही एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी जीप से एक क्विन्टल 30 किलो गांजा बरामद हुआ।
जीप सवार दो युवकों संजू चौरसिया (30) और कमलेश्वर बघेल (28) को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गांजा और जीप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस गांजा रैकेट के सूत्र तलाश रही है, ताकि मूल स्थान को पकड़ा जा सके।