कोलकाता में एनआरसी पर बैठक को संबोधित करेंगे शाह
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रमुख एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) को लेकर एक बैठक को संबोधित करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 01:11 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रमुख एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) को लेकर एक बैठक को संबोधित करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मुताबिक नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम में आयोजित यह बैठक एनआरसी पर जनजागरुकता कार्यक्रम के रूप में आयोजित की गई है। इसके अलावा श्री शाह पार्टी सांसदों, विधायकों और राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा साल्टलेक इलाके में दुर्गापूजा पंडाल भी जाएंगे।