शाह ने राधा स्वामी सत्संग कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छतरपुर के भाटी माइंस में राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया
नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छतरपुर के भाटी माइंस में राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया।
विश्व का यह सबसे बड़ा 10,000 बिस्तर का केंद्र दिल्ली में जरुरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के उपचार के लिये स्थापित किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी साथ थे।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर श्री शाह करीब एक पखवाड़े से कमान स्वयं संभाले हुए हैं और लगातार बैठकें और दौरा कर रहे हैं । उन्होंने पिछले दिनों एलएनजेपी अस्पताल का दौरा भी कर जमीनी हकीकत जानी थी।
शाह ने 14 जून से दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की कमान संभाली है। पहले ही दिन उन्होंने दो बड़ी बैठकें कीं थीं । एक बैठक उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ तो दूसरी बैठक निगमों के मेयर के साथ की थी। अगले ही दिन सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक कर सभी के सुझावों के आधार पर कई अहम फैसले लिए थे।
इस केंद्र के देखभाल की जिम्मेदारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को दी गई है जिसने गुरुवार को मोर्चा संभाल लिया है।
केंद्र में कल से दो हजार बेड्स की सुविधाएं चालू हो गई हैं।