दिल्ली में दंगाइयों से निपटने के लिए शाह का पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का भरोसा: केजरीवाल

नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को लेकर राजधानी के कुछ हिस्सों विशेषकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई;

Update: 2020-02-25 14:08 GMT

नयी दिल्ली । नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को लेकर राजधानी के कुछ हिस्सों विशेषकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और स्थिति की समीक्षा कर दंगाइयों से निपटने के लिए पर्यापत सुरक्षा बल मुहैया कराने का भरोसा दिया है।

Delhi CM @ArvindKejriwal meets Home Minister @AmitShah over the deteriorating law and order situation of Delhi. pic.twitter.com/AOPO4vkHKl

— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2020

बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।

 केजरीवाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री शाह की बैठक को अच्छा कदम बताते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि राजधानी में हिंसा रुके। बैठक में यह फैसला किया गया कि सभी राजनीतिक दल दिल्ली में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करें।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो दिन से जारी हिंसा में पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत सात लोगों की मृत्यु की रिपोर्ट है। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका आई पी एक्सटेंशन स्थित मैक्स अस्पताल में आपरेशन किया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हिंसा में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं और संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।

उपद्रवियों से निपटने के लिए क्या सेना को बुलाने का आग्रह किया गया है, श्री केजरीवाल ने कहा कि यदि इसकी जरूरत पड़ेगी तो देखा जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। श्री शाह के साथ बैठक में यह आश्वासन दिया गया है कि पर्याप्त संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे।

इससे पहले श्री केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने पुलिस बल पर्याप्त संख्या में नहीं होने और हिंसा फैलाने के लिए सीमावर्ती राज्यों से उपद्रवियों के आने की बात कही थी।

Full View

Tags:    

Similar News