शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें भाजपा के एक विधायक और चार अन्य लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-04-09 21:56 GMT

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें भाजपा के एक विधायक और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। उन्होंने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि इससे नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई से वे जरा भी डिगेंगे नहीं।

शाह ने एक ट्वीट में कहा, "छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और पांच अन्य की मौत की खबर सुनकर वह दुखी हैं। इस तरह की कायराना हरकतों से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई की अपनी प्रतिबद्धता से भाजपा डिगेगी नहीं।"

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार शाम एक इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट किया, जिसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और तीन निजी सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई।

यह हमला तब हुआ, जब मांडवी गुरुवार के प्रथम चरण के चुनाव के लिए शाम पांच बजे खत्म हो रहे प्रचार अभियान से ठीक पहले एक चुनावी सभा के लिए जा रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News