साम्पोली से करार तोड़ेगा सेविला

स्पेन के फुटबाल क्लब सेविला के चिली के पूर्व कोच जॉर्ज साम्पोली से करार तोड़ने की खबर की पुष्टि के बाद अर्जेटीना उन्हें अपना नया कोच नियुक्त करने को तैयार है;

Update: 2017-05-27 18:09 GMT

ब्यूनस आयर्स।  स्पेन के फुटबाल क्लब सेविला के चिली के पूर्व कोच जॉर्ज साम्पोली से करार तोड़ने की खबर की पुष्टि के बाद अर्जेटीना उन्हें अपना नया कोच नियुक्त करने को तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अप्रैल में इड्गाडरे बाउजा को हटाने के बाद अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) साम्पोली को अपने साथ जोड़ना चाहता है।

सेविला ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है, "जो करार हुआ है उससे सभी पक्ष संतुष्ट हैं।"बयान के मुताबिक, "यह करार सिर्फ जरूरी कागजों के पेश होने तक लंबित है जिन पर सभी पक्षों को एक जून तक हस्ताक्षर करने होंगे। "

अर्जेटीना इस समय अगले साल होने वाले विश्व कप के क्वालीफायर में दक्षिण अमेरिकी जोन में 10 टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। उसे अभी चार मैच खेलने बाकी हैं। अंकतालिका में शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ दौर से गुजरना होगा। 

Tags:    

Similar News