जेवर : विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे सात वारंटी दबोचे

कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे सात वारंटियों को गिरफतार कर जेल भेजा है

Update: 2023-04-09 05:07 GMT

जेवर। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे सात वारंटियों को गिरफतार कर जेल भेजा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक षरद कुमार यादव ने बताया कि षनिवार को पुलिस ने कस्ब जेवर के मौहल्ला बुन्देलखंड के सुखपत व मौहल्ला माडलपुरिया के सचिन, कस्बा जहांगीरपुर के मौहल्ला जाटवान के प्रभात, पारोही बुलन्दशहर के केषव, गांव दयानतपुर के रामप्रसाद विमल व धीरज तथा गांव डुढेरा के अषोक को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेष किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News