सहकर्मी की मौत पर 7 पुलिसकर्मी निलंबित

केरल सशस्त्र पुलिस कैंप से जुड़े एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले में सात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया;

Update: 2019-08-03 03:45 GMT

पलाक्काड। केरल सशस्त्र पुलिस कैंप से जुड़े एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले में सात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। 

पीड़ित पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीड़ित को उसके सहयोगी ना केवल प्रताड़ित करते थे बल्कि उनसे जाति-आधारित भेदभाव भी बरतते थे। उसे परेशान किया गया और उसकी पीटाई भी की गयी। 

पुलिस अधीक्षक जी शिवा विक्रम ने बताया कि निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में रफीक, हरिगोविंदन, महेश, मुहम्मद आजाद, एस श्रीजीत, के वैशाख और जायेश शामिल हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News