ड्रा के जरिए 102 किसानों को दिए गए सात प्रतिशत भूखण्ड
किसानों की सात प्रतिशत आबादी के भूखंड की मांग को यमुना प्राधिकरण पूरा कर रहा है;
ग्रेटर नोएडा। किसानों की सात प्रतिशत आबादी के भूखंड की मांग को यमुना प्राधिकरण पूरा कर रहा है। शुक्रवार को ग्राम डूंगरपुर रीलखा के किसानों को सात प्रतिशत आबादी के भूखंड दिए गए। ड्रा के जरिये 102 किसानों को भूखंड दिए गए। जुलाई तक सभी किसानों को आबादी के भूखंड दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे करीब चार हजार किसान लाभान्वित होंगे।
यमुना प्राधिकरण ने डूंगरपुर रीलखा में 172 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित और करीब 10 हेक्टेयर जमीन किसानों से सीधे खरीदी थीञ इस जमीन के बदले किसानों को सात प्रतिशत आबादी का भूखंड दिया गया। इसके लिए शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण में ड्रा कराया गया।
ड्रा में 102 किसानों को भूखंड आवंटित हो गए। ड्रा में ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर, महाप्रबंधक संपत्ति, महाप्रबंधक वित्त, महाप्रबंधक परियोजना, प्रबंधक नियोजन और तहसीलदार शामिल रहे।
भूखंड मिलने के बाद किसानों ने खुशी व्यक्त की है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि डूंगरपुर रीलखा के बाद अन्य गांवों के किसानों को जल्दी ही भूखंड दिए जाएंगे। जुलाई तक सभी 29 गांवों के किसानों को भूखंड दे दिए जाएंगे।