दो कारों के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओंं समेत सात लोगाें की मौत
तेलंगाना में यहां के कोठाकोटा मंडल के कनिमेट्टा में आज सुबह दो कारों के बीच टक्कर में दो महिलाओंं समेत सात लोगाें की मौत हो गयी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-21 12:07 GMT
वानपार्थी। तेलंगाना में यहां के कोठाकोटा मंडल के कनिमेट्टा में आज सुबह दो कारों के बीच टक्कर में दो महिलाओंं समेत सात लोगाें की मौत हो गयी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हैदराबाद से कुर्नूल जा रही एक कार सामने से आ रही कार से टकरा गयी।
घायलों को महबूबनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।