मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में सात की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ऑटो और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2024-08-20 11:48 GMT

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ऑटो और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना छतरपुर के नेशनल हाईवे-39 की है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ऑटो में सवार श्रद्धालु महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-39 पर उनके ऑटो की पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली है कि ऑटो और ट्रक की टक्कर हुई है। ऑटो में 13 लोग सवार थे। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। ऑटो सवार श्रद्धालु लखनऊ के थे, जो बागेश्वर धाम अपने बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे।

वहीं, सड़क हादसे में घायल हुईं महिला श्रद्धालु ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर लखनऊ से बागेश्वर जा रही थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। कई लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फिलहाल डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News