बाड़मेर में सात नए राजस्व गांव बनाए

राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले में सात नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया;

Update: 2019-08-28 17:55 GMT

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले में सात नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। 

अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी एवं सिणधरी तहसील में नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील में आदर्श रामपुरा एवं नारायण नगर, गुड़ामालानी तहसील में रामदेव नगर एवं गोगाजी का मंदिर छोटू नवीन राजस्व ग्राम का गठन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सिणधरी तहसील में आदर्श गोलिया, ईटवाया तथा मेघवालों की ढाणियां खुर्द नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है। विभाग की एक अन्य संशोधित अधिसूचना के द्वारा बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के खारड़ी बेरी ग्राम, राईकों का नाड़ा राजस्व ग्रामों के रकबों में संशोधन किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News