सड़क हादसे में सात की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण हादसे में कार सवार एक बालक समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-11 16:23 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण हादसे में कार सवार एक बालक समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ-इलाहाबाद मार्ग पर सुबह करीब सात बजे मानिकपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी ।
हादसे में कार सवार चार महिला ,दो पुरुष और एक वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग लखनऊ के रहने वाले हैं ।
उनके बारे में पुलिस पता लगा रही है ।