ग्राम केसला में सात दिवसीय रासेयो शिविर प्रारंभ

29 दिसंबर तक रचनात्मक कार्य करेगे एवं राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने तीनों गांवों में जनजागरूकता अभियान भी चलाएंगे;

Update: 2018-12-26 16:19 GMT

राजनांदगांव। रासेयो की सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत छछानपाहरी उच्चतर माध्यमिक शाला के स्वयं सेवक अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम केसला, बोईरडीह व सिर्राभाठा में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रचनात्मक कार्य करेगे एवं राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने तीनों गांवों में जनजागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

अंबागढ़ चौकी विकासखंड के आदर्श ग्राम केसला एवं ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सिर्राभाठा, बोईरडीह में छछानपाहरी उच्चतर माध्यमिक शाला के रासेयो कार्यकर्ता सात दिनों तक जल, पर्यावरण, स्वच्छता सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए अभियान चलाया जाएगा। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर विषिश्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी योगेन्द्र मिश्रा, सरपंच श्रीमती चंपा कोमरे, पटेल फागुराम साहू, सचिव सीताराम साहू, वार्ड पंच शकुंतला साहू, लक्षवंतीन साहू, फुलोबाई धनकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना से हुआ।

सात दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिलींन्द ने रासेयो के उद्देश्य एवं शिविर का प्रतिवेदन रखा। सहायक कार्यक्रम अधिकारी हेमेन्द्र ठाकुर ने छछानपाहरी रासेयो की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने छछानपाहरी रासेयो युनीट एवं स्वयं सेवकों द्वारा पूरे वनांचल में किए जा रहे रचनात्मक कार्यो की सराहना करते हुए सात दिवसीय शिविर में ही नहीं, बल्कि वर्षभर समाजसेवा जागरूकता अभियान को जारी रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन शिक्षक पवन खोब्रागढ़े ने किया। शिविर के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News