अटल जी की स्मृति में सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा: अमित शाह

 भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि 16 सितम्बर को देश भर में काव्यांजलि कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक;

Update: 2018-08-30 14:06 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि 16 सितम्बर को देश भर में काव्यांजलि कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक कार्याजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी । 

LIVE : Press briefing by Shri @AmitShah at BJP HQ. https://t.co/epXLKw89Qb

— BJP (@BJP4India) August 30, 2018


 

भाजपा 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पूरा सप्ताह अटल जी की स्मृति में 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाकर उनको काव्यांजलि के बाद कार्यांजलि देने का कार्य करेगी। सेवा सप्ताह में देश के 20,000 से ज्यादा स्थानों पर मेडिकल शिविरों और सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा : श्री अमित शाह

— BJP (@BJP4India) August 30, 2018


 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि काव्यांजलि कार्यक्रम देश में 4000 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा । इसका आयोजन सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में होगा । इसके दौरान दिवंगत नेता के कविता पाठ की रिकार्डिंग को सुनाया जायेगा । इस दौरान कवि सम्मेलन भी होगा जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पर लिखी गयी कविताओं का पाठ किया जायेगा तथा देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम होंगे । 

देशभर की हर विधानसभा में लगभग 4,000 से ज्यादा स्थानों पर अटल जी को काव्यांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें अटल जी के काव्य पठन को लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ ही कवि सम्मेलनों का भी आयोजन किया जायेगा : श्री अमित शाह

— BJP (@BJP4India) August 30, 2018


 

अमित शाह ने बताया कि पीएम  मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रुप में मनाया जायेगा । इसके साथ ही 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा जिसके दौरान पूरे देश में 20 हजार स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये जायेंगे । इस कैंप में गरीबों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा सफाई अभियान चलाया जायेगा । 

16 सितम्बर 2018 को अटल जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजपा की सभी इकाइयां अटल जी को काव्यांजलि देकर उनकी स्मृति को आगे बढ़ाने का काम करेगी : श्री अमित शाह pic.twitter.com/qxkgnV1V6z

— BJP (@BJP4India) August 30, 2018


 

भाजपा प्रमुख ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी और सरकार की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच तथा टीकाकरण भी किया जायेगा। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जायेगा । इस योजना के तहत 10 करोड़ लोगों काे पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है । 

Full View

Tags:    

Similar News