पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सेवक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के एक सेवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए;

Update: 2020-06-23 17:24 GMT

भुवनेश्वर । पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के एक सेवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को यहां के जिला कलेक्टर बलवंत सिंह ने इसकी जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले हफ्ते कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक रथ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन केंद्र और ओडिशा सरकार के अनुरोध पर अब इसे कड़ी शर्तों के साथ आयोजित करने की अनुमति दे दी गई है।

रथ यात्रा के भव्य समारोह से पहले सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार सोमवार को 1,143 सेवकों के कोविड-19 परीक्षण किए गए। इनमें से एक को छोड़कर सभी नेगेटिव पाए गए।

पुरी के जिला प्रशासन ने एक ट्वीट कर कहा, "कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए सेवक को कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और इलाके को सील कर दिया गया है।"

ज्ञात हो कि सेवकों को समारोह के दौरान रथ को खींचने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब कोविड-19 के लिए किए गए जांच में उनका नतीजा नेगेटिव आया हो।

Full View

Tags:    

Similar News