सर्गेई स्क्रिपल ने मातृभूमि से गद्दारी की: व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल को 'गद्दार' बताया है और उन्होंने यह भी कहा कि 'इनसे जुड़ी घटना को मीडिया ने जान बूझकर भड़काया है;
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल को 'गद्दार' बताया है और उन्होंने यह भी कहा कि 'इनसे जुड़ी घटना को मीडिया ने जान बूझकर भड़काया है।' स्क्रिपल और उनकी बेटी को ब्रिटेन में जहर दिया गया था।
'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में बुधवार को एक ऊर्जा संगोष्ठी में इस मामले और नतीजों के बारे में सवाल पूछे जाने के दौरान पुतिन ने स्क्रिपल की जमकर आलोचना की जो अपनी बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर मार्च में ब्रिटेन के सैलिसबरी में रासायनिक हमला हुआ था।
पुतिन ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि आपके कुछ सहयोगी इस बात को हवा दे रहे हैं कि स्क्रिपल लगभग एक मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं।"
उन्होंने कहा, "वह केवल एक जासूस है। अपनी मातृभूमि से गद्दारी करने वाला। एक चीज होती है जिसे मातृभूमि से गद्दारी कहा जाता है। वह इन्हीं में से एक है। वह महज एक बदमाश है। इससे अधिक कुछ नहीं।"
पुतिन ने कहा कि सैलिसबरी घटना 'मीडिया द्वारा कृत्रिम रूप से भड़काई गई है..अंतत: यह सब खत्म हो जाएगा..जितनी जल्द यह खत्म हो, उतना अच्छा।'