लेक्सिंग्टन में खेलेंगी सेरेना विलियम्स
दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स यहां होने वाले टॉप सीड ओपन से डब्ल्यूटीए टेनिस में वापसी करेंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-17 16:49 GMT
लेक्सिंग्टन | दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स यहां होने वाले टॉप सीड ओपन से डब्ल्यूटीए टेनिस में वापसी करेंगी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिका ओपन विजेता विलियम्स और स्लोन स्टीफंस 10 अगस्त से लेक्सिंग्टन में शुरू होने वाले टूर्नामेंट्स में खेलेंगी।
विलियम्स ने फरवरी में फेड कप में लातविया के खिलाफ आखिरी बार कोर्ट पर कदम रखा था।
इससे पहले उन्होंने 31 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिका ओपन में खेलने की पुष्टि की थी और कहा था कि वह कोर्ट पर वापसी का इंतजार कर रही हैं।