पति से अलग होकर जेनिफर नए लुक में नजर आईं
अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन अपने पति जस्टिन थेरॉक्स के साथ अलगाव के बाद एक बार फिर 'सिंगल वुमेन' बन गई हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-08 12:43 GMT
लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन अपने पति जस्टिन थेरॉक्स के साथ अलगाव के बाद एक बार फिर 'सिंगल वुमेन' बन गई हैं। हाल ही में वह सुनहरे-भूरे बालों में नजर आईं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, एनिस्टन की बेवरली हिल्स के एक सैलून से निकलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्हें सुनहरे-भूरे बालों में देखा गया। यह उनका बिल्कुल फ्रेश लुक है।
49 वर्षीया अभिनेत्री इन तस्वीरों में बिना किसी मेकअप के चश्मा लगाए हुए अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठती हुई दिख रही हैं और उनके साथ उनका बॉडीगार्ड भी है।
वे काले टीशर्ट के साथ खाकी कार्गो पैंट पहने हुए बिल्कुल कैजुअल लुक में नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने भूरे चमड़े की बेल्ट लगा रखी थी, जिसका बकल सोने का था। इसके अलावा उन्होंने घुटने तक के भूरे रंग के बूट पहन रखे थे।