महमंद में मानव कंकाल मिलने से सनसनी
महमंद गांव के हाईस्कूल के सामने झाड़ियों के बीच से मिट्टी में दबा मानव कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई;
बिलासपुर। महमंद गांव के हाईस्कूल के सामने झाड़ियों के बीच से मिट्टी में दबा मानव कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। कुत्ते झाड़ियों के बीच से हड्डियों को खींच रहे थे। वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
नरकंकाल के पास जूते और अधजेल कपड़े भी मिले हैं। महमंद गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि जूते और कपड़ा उसके पति राजू साहू के हैं। उसका पति 30 नवम्बर से घर से निकला था जो आज तक घर वापस नहीं आया। जिसकी रिपोर्ट उसने तोरवा थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस का मानना है कि युवक की बेहरमी से हत्या करने के बाद लाश को जलाने के बाद उसे झाड़ियों के बीच मिट्टी में दबा दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी फिंगर प्रिंट फोरेंसिंग एक्स्पर्ट पुलिस डाग के अलावा सायबल सेल की टीम जांच में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव का रहने वाला राजू साहू उम्र 35 साल बिजली मैकेनिक का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी नंदिनी तथा दो बच्चों के साथ महमंद गांव में अशोक साहू के घर में किराए के मकान में रह रहा था। 3 दिसम्बर को राजू साहू काम से लौटा और रात 9 बजे खाना खाने के बाद उसके मोबाइल पर फोन आया और उसने अपनी पत्नी नंदिनी को फोन पर बात करते-करते कहा कि मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं।
लेकिन देर रात तक राजू घर नहीं आया, सुबह नंदिनी साहू ने अपने पति के घर नहीं लौटने की जानकारी राजू घर नहीं आया, सुबह नंदिनी साहू ने अपने पति के घर नहीं लौटने की जानकारी राजू के भाईयों को दी। दोपहर को राजू का भाई गंगाराम तथा पत्नी नंदिनी तोरवा थाना पहुंचकर राजू के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई। पिछले 20 दिनों से परिजन राजू की तलाश कर रहे थे। दो दिन से परिजन राजू की तलाश कर रहे थे। दो दिन पहले महमंद गांव में हत्या की वारदात की चर्चा हो रही थी। महमंद हाईस्कूल के पास एक गड्ढे से बदबू आने की जानकारी भी गांव वालों को थी।
कुत्तों ने खींच निकाली हड्डियां
आज सुबह लोगों ने देखा कि स्कूल के सामने गड्ढे में एक कंकाल से कुत्ते हड्डियां बाहर निकाल रहे हैं्र कंकाल मिलने की जानकारी मिलतेही गांव वालों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने घटना की जानकारी तोरवा पुलिस को दी। सीएसपी सलभ सिन्हा, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही घटना की जानकारी लापता बिजली मैकेनिक राज साहू की पत्नी नंदिनी की मिली वैसे ही वह अपने बच्चों व भाईयों के साथ घटनास्थल पहुंची।
यहां पर उसने मौके पर पुलिस को मिले कंकाल के पास जूते एवं अधजले कपड़े से अपने पति राजू के रूप में कंकाल की शिनाख्त की है लेकिन पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं वैज्ञानिक तरीके से कंकाल का परीक्षण करने के बाद कंकाल के शिनाख्त की बात कह रही है। कंकाल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस यहां आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इधर मौके पर पहुंची महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते-रोते वह बेहोश हो गई। हालांकि पुलिस ने अभी तक कंकाल की शिनाख्त नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने बयान देने की बात कही है।
लगातार हो रही लूटपाट की घटनाएं
तोरवा थाना क्षेत्र एवं सिरगिट्टी पुलिस के बीच सीमा विवाद चल रहा है। धूमा चौक जानलेवा खतरानक बन गया है। सिरगिट्टी से महमंद बाइपास रोड में पिछले दो माह से लूट की घटनाएं हो रही है। सिरगिट्टी व तोरवा थाना क्षेत्र के युवक धूमा चौक में बैठे रहते हैं। ट्रक चालक बाइक सवार तथा परिवार के साथ जा रहे कार सवार लोगों को रोक कर कुछ युवक लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। तोरवा पुलिस इसे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं सिरगिट्टी थाना प्रभारी लूट की घटना की शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दे रहे हैं।
दो दिन पहले महमंद गांव के बीच कुछ गांव वालों के साथ तोरवा थाना पहुंचे और लूट की वारदात को रोकने सुरक्षा मांग पुलिस से की थी। पंच का कहना था कि सिरगिट्टी से महमंद बाइपास रोड में धूमा चौक के आसपास लूट की घटनाएं कुछ युवक कर रहे हैं। ट्रक चालकों को रोककर पैसे व मोबाइल की मांग की जाती है। डर के मारे ट्रक चालक पुलिस से शिकायत भी नहीं करते। तोरवा व सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस रात्रिगस्त के बावजूद यहां लूट की घटनाएं हो रही है। आज हाईस्कूल के पास कंकाल मिलने की घटना को करने पर उसकी हत्या कर दी गई एवं शव को गड्ढे में पाट दिया गया। वहीं दूसरी और तोरवा क्षेत्र में कंकाल मिलने की घटना को गांव वाले पुलिस की लापरवाही मान रहे हैं।
डीएनए जांच से होगा खुलासा
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी का कहना है कि महमंद हाईस्कूल के पास एक फीट गहरे गड्ढे में जो कंकाल मिला है वह नर कंकाल है या मादा यह परीक्षण का विषय है। फोरेसिंक एक्सपर्ट मौके पर है। कंकाल का परीक्षण के बाद ही बताया जा सकेगा कि उक्त कंकाल राजू साहू का है। वहीं दूसरी ओर लापता राजू साहू की पत्नी नंदिनी तथा भाई गंगाराम साहू का दावा है कि पिछले 20 दिनों से लापता राजू का कंकाल है।
घटनास्थल के पास मृतक के जूते से पत्नी ने राजू की पहचान की है। मौके पर अधजले कपड़े भी मिले हैं। मृतक के दो बच्चे हैं। गांव में यह भी चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। किसी ने बुलाया होगा और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।