कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार मकबूल वीरी का निधन
कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मकबूल वीरी का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-26 13:29 GMT
अनंतनाग। कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मकबूल वीरी का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।
श्री वीरी के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है। उन्होंने आल इंडिया रेडियो श्रीनगर के साथ ही कई स्थानीय अंग्रेजी और उर्दू समाचापत्रों में अपनी सेवाएं दी थी।
अनंतनाग जर्नलिस्ट एसोसिएशन और कश्मीर प्रेस एसोसिएशन समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों ने श्री वीरी के निधन पर शोक जताया है।