नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन, सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासन को दिए ये निर्देश

देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक देश के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का 74 वर्ष की उम्र में कल रात निधन हो गया;

Update: 2020-12-03 11:14 GMT

नई दिल्ली। देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक देश के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का 74 वर्ष की उम्र में कल रात निधन हो गया। वे पिछले आठ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे श्री सुरजन जी का इलाज चल रहा था और कल बुधवार रात को 8 बजकर 6 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। ललित सुरजन जी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री ललित सुरजन जी के निधन पर समूचे प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में शोक व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसके निर्देश प्रशासन को दिए गये हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने ललित सुरजन जी के निधन को छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी क्षति बताई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपना एक लाल खो दिया। 

ललित सुरजन देश के वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद, लेखक, शांतिकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता थे। श्री सुरजन ने अप्रैल 1961 में जबलपुर से प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में अपना पत्रकार जीवन प्रारंभ किया था। ललित जी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पत्रकारिता का मुख्य चेहरा थे। पत्रकारिता के प्रमुख चेहरे के साथ साथ उनको एक समाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी देखा जाता था। छत्तीसगढ़ के लिए ललित सुरजन जी का यूं चले जाना बड़ी क्षति है।

Tags:    

Similar News