माकपा के वरिष्ठ नेता अच्युतानंदन अस्पताल में भर्ती

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस.अच्युतानंदन को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Update: 2019-10-25 19:30 GMT

तिरुवनंतपुरम । मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस.अच्युतानंदन को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार को 96 साल के होने वाले अच्युतानंदन का रक्तचाप अनियमित है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन यह खबर पाने के बाद उनसे मिलने अस्पताल गए।

सात बार के विधायक अच्युतानंदन वर्तमान में पलक्कड़ जिले के मलमपुझा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने तिरुवनंतपुरम के मेयर वी. के. प्रासानाथ के लिए प्रचार किया था, जो प्रतिष्ठित वत्तियूर्कावु विधानसभा उपचुनाव में माकपा के उम्मीदवार थे। प्रासानाथ इस सीट पर गुरुवार को विजयी हुए।

अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News