राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश त्रिवेदी का निधन
राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सहाड़ा के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-06 11:11 GMT
नयी दिल्ली । राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सहाड़ा के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।
तीन बार के विधायक त्रिवेदी एक माह पहले कोरोना संक्रमित की चपेट में आ गए थे और हालत गंभीर होने पर पांच दिन पहले ही उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया था , जहां आज सुबह 8.17 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।