इमरती देवी को अपशब्द कहने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देंगे धरना
मध्यप्रदेश के भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया है कि मंत्री इमरती देवी के लिए श्री कमलनाथ द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के खिलाफ भाजपा के नेता कल मौन धरना देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-19 02:16 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया है कि मंत्री इमरती देवी के लिए श्री कमलनाथ द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के खिलाफ भाजपा के नेता कल मौन धरना देंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ नेता कल मौन धरना देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ग्वालियर में मौन धरने पर बैठेंगे।