भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवप्पा का निधन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.बी शिवप्पा का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 14:36 GMT
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.बी शिवप्पा का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वह 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। श्री शिवप्पा अपने सुलझी हुए राजनीति के लिए जाने जाते थे।
राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने का श्रेय श्री शिवप्पा को ही जाता है।
कर्नाटक में हसन जिले के साकालेशपुरा से श्री शिवप्पा 1994-1999 में दो बार विधायक चुने गए थे।
राज्य में पार्टी अध्यक्ष के रूप में भी श्री शिवप्पा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।