बैरेट के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर सीनेट 12 अक्टूबर को करेगी सुनवाई
जस्टिस एमी कोनी बैरेट को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किये जाने के मुद्दे पर अमेरिकी सीनेट की न्यायिक समिति 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-06 10:01 GMT
वाशिंगटन । जस्टिस एमी कोनी बैरेट को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किये जाने के मुद्दे पर अमेरिकी सीनेट की न्यायिक समिति 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
समिति ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की।
सीनेट की समिति ने सुनवाई का यह समय ऐसे वक्त में निर्धारित किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके कई करीबी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
समिति के अध्यक्ष एवं रिपब्लिक सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बताया कि इस मामले में सुनवाई 12 अक्टूबर को सुबह नौ बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिक रूथ बडेर गिंसबर्ग के निधन के बाद श्री ट्रम्प ने श्री बैरेट को मनोनीत किया था।