अमेरिका की वित्त मंत्री के रुप में सीनेट ने जेनट येलन के नाम पर लगाई मुहर

अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने फेडरल रिज़र्व बैंक की पूर्व प्रमुख जेनट येलन को देश की वित्त मंत्री नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए उनके नाम की पुष्टि की है;

Update: 2021-01-26 11:42 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने फेडरल रिज़र्व बैंक की पूर्व प्रमुख जेनट येलन को देश की वित्त मंत्री नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए उनके नाम की पुष्टि की है।

अमेरिका के वित्त मंत्री के पद के लिए जेनट येलन के नाम पर सोमवार को सीनेट में मतदान हुआ जिसमें येलन के पक्ष में 84 वोट पड़े जबकि केवल 15 सदस्यों ने उनके नाम का विरोध किया।

जेनट येलन अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। इससे पहले वह अमेरिका के केन्द्रीय बैंक की पहली महिला प्रमुख भी रह चुकी हैं।

Tags:    

Similar News