नशेड़ियों की निशानदेही पर मेडिकल स्टोर से दवाइयां जब्त

हरदीबाजार चौकी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप से नशा करते रंगे हाथों पकड़े गए 2 युवकों से पूछताछ;

Update: 2018-07-31 17:47 GMT

नशेड़ियों की निशानदेही पर मेडिकल स्टोर से दवाइयां जब्त

कोरबा-हरदीबाजार। हरदीबाजार चौकी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप से नशा करते रंगे हाथों पकड़े गए 2 युवकों से पूछताछ और उनकी निशानदेही के आधार पर बांकीमोंगरा के राज मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद किया गया है। 

जानकारी के अनुसार हरदीबाजार चौकी पुलिस ने शनिवार को इलाके में कोरेक्स सीरप से नशा करते जयंत व संदीप नामक दो युवकों को पकड़ा था। पूछताछ में इन युवकों ने बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत एसईसीएल अस्पताल के पास संचालित राज मेडिसीन कार्नर से प्रतिबंधित सीरप खरीदना बताया। साथ ही जानकारी दी कि वह दूसरी प्रतिबंधित दवाईयां भी बेचता है, जिसका उपयोग लोग नशा के लिए करते हैं। हरदीबाजार चौकी प्रभारी विजय चेलक ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए आज बांकीमोंगरा पुलिस की मदद से राज मेडिसीन कार्नर में दबिश दी।

इस दौरान संचालक कृष्णा साहू नहीं मिला जबकि दुकान पर मौजूद परिजनों ने कोई गलत काम करने से इंकार किया। पुलिस की टीम ने मेडिकल स्टोर से 2 कार्टून में भरा प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप के अलावा अन्य तरह की प्रतिबंधित टेबलेट व एक्सपायरी डेटेड दवाईयां बरामद कर जब्त किया। चौकी प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के दिए जाने वाली दवाईयां बेची जा रही थी। उन्होंने विस्तृत जानकारी सोमवार को देने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर सहित जिले के कुछ चिन्हित मेडिकल स्टोर में इस तरह की प्रतिबंधित दवाईयां अपने चन्द लाभ के लिए नशेड़ियों को महंगे दर पर बेची जा रही है। पूर्व में कार्रवाई के बाद कुछ दिन शांत रहकर फिर अपने अवैध काम में लग जाते हैं लेकिन इलाके की पुलिस और औषधि विभाग दोबारा इनकी ओर झांकना मुनासिब नहीं समझता। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों के अलावा हार्डवेयर सामानों के व्यवसायी नशेड़ियों को नशे का सामान बेचकर बच्चों और युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं, जिनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जरूरत लंबे समय से बनी हुई है।

Tags:    

Similar News