पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव से पूर्व भारी मात्रा में नकदी, शराब जब्त
लोकसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही पूर्वोत्तर के कई राज्यों में शराब और नकदी का प्रवाह बढ़ गया है। इन राज्यों से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब जब्त किए जाने की खबर है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-07 01:04 GMT
गुवाहाटी। लोकसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही पूर्वोत्तर के कई राज्यों में शराब और नकदी का प्रवाह बढ़ गया है। इन राज्यों से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब जब्त किए जाने की खबर है।
नागालैंड में उड़न दस्ते और राज्य पुलिस ने 12 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 62,665 लीटर शराब और 91 लाख रुपये से अधिक नकदी शनिवार तक जब्त की है।
असम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सात लाख रुपये मूल्य की 1,17,935.46 लीटर शराब और सात करोड़ रुपये अधिक की अवैध नकदी अबतक जब्त की है।
अरुणाचल प्रदेश में प्रशासन ने 70,226 बोतल बीयर, 28,181 बोतल शराब, 800 बोतल शराब और 144 बोतल से अधिक देसी शराब जब्त किया।
अरुणाचल प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब और नकदी जब्त की गई है।