अवैध रेत परिवहन करते 10 डंपर जब्त
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार सकरी में खनिज विभाग के दल अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 10 डम्पर वाहनों को जब्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-29 12:49 GMT
सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार सकरी में खनिज विभाग के दल अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 10 डम्पर वाहनों को जब्त किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी श्रीमति आशालता वैध ने बताया कि खनिज विभाग का दल ग्राम खुर्सीपार सकरी पहुंचा, जहां सडक मार्ग में जांच के दौरान खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए 10 वाहन पायें गये। उन्होंने बताया कि पकडे गये 10 वाहनों को जब्त कर अग्रिम विभागीय कार्यवाहियां की रही है। सभी प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेगें।