एक जिद ऐसी भी,नन्हीं बालिका ने लगवाया प्याऊ

सीहोर ! एक तरफ जहां बच्चे अपने माता पिता के साथ बाजार जाते हैं और बाजार में महंगे-महंगे खिलौने दिलाने के लिये जिद करते हैं,;

Update: 2017-04-20 05:00 GMT

सीहोर !   एक तरफ जहां बच्चे अपने माता पिता के साथ बाजार जाते हैं और बाजार में महंगे-महंगे खिलौने दिलाने के लिये जिद करते हैं, वहीं एक नन्ही बालिका श्री तिवारी अपने माता-पिता अनुपम-अंकित तिवारी के साथ बाजार गई थी कि उसने एक चौराहे पर सार्वजनिक प्याऊ देखा और घर आकर जिद करने लगी कि मम्मी हम लोग भी अपने घर के सामने चौराहे पर मटके रखे जिससे आने-जाने वाले लोग पानी पी सकें।  उस बालिका की इस परोपकारी सोच को देखते हुए उसके माता-पिता ने स्थानीय नया बस स्टेण्ड, नगर सुधार न्यास के सामने प्याऊ लगाया। जिस पर सार्थक वृद्धाश्रम के लोगों ने व स्थानीय नागरिकों ने उस बालिका की सराहना की व उसके माता पिता को धन्यवाद दिया। बालिका के माता-पिता की इस सराहनीय पहल को देखते हुए नगर पालिका अधिकारी अमरसत्य गुप्ता ने पानी वितरण हेतु सहयोग प्रदान किया।

Tags:    

Similar News