सीटू ने की चुनावों में ‘चौकीदार’ शब्द पर रोक की मांग

श्रमिक संगठनों के संघ सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने चुनाव आयोग से ‘चाैकीदार’ शब्द पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इसका इस्तेमाल अवैध, अनुचित, गलत और अपमाननजक है;

Update: 2019-03-20 22:56 GMT

नई दिल्ली। श्रमिक संगठनों के संघ सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने चुनाव आयोग से ‘चाैकीदार’ शब्द पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इसका इस्तेमाल अवैध, अनुचित, गलत आैर अपमाननजक है।

सीटू के उपाध्यक्ष जे एस मजूमदार ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि चौकीदार एक पेशा है और केंद्र तथा राज्य सरकारों ने कानूनी रूप से मान्यता दी है। फिलहाल सीटू से लगभग 55 लाख चौकीदार जुड़े हुए हैं। चौकीदार एक पेशा है और इस शब्द का इस्तेमाल कानूनी रूप से गलत है। इसलिए इसके इस्तेमाल पर आदर्श आचार संहिता के तहत तुरंत रोक लगायी जानी चाहिए। 

सीटू ने कहा कि चौकीदार के पेशे में काम करने वाले लोग सामान्य तौर पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं और रोजगार सुरक्षा, न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा के लाभों से वंचित है। इनका लाभ उठाने के लिए कुछ राजनीतिक दल चौकीदार शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News