दिल्ली में सरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अस्पताल में काम करने वाले 40 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-07 02:36 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक अस्पताल में काम करने वाले 40 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुद्ध विहार फेज-2 में आजाद कॉलोनी निवासी सुबोध सेक्टर 23-24 की सड़के के पास स्थित एक पार्क में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधकारी ने कहा, "वह राजीव गांधी अस्पताल में एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। उसके पास से बैंक का एक पासबुक और एक पेन बरामद किया गया है । सुसाइड नोट में सुबोध ने अपने साले को उसके परिवार की देखभाल करने को कहा है।"