सुरक्षाबलों ने शोपियां में मार गिराए चार आतंकी
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-22 11:22 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "शोपियां के मेलहुरा में चल रहे ऑपरेशन में सभी चार आतंकवादी मारे गए हैं।"
सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिले एक विशेष इनपुट के बाद शोपियां में पुलिस और सेना द्वारा मंगलवार रात एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया गया।
आतंकियों ने खोजी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकी बुधवार तड़के मारे गए और बाद में अन्य दो को भी बलों ने मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।