कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के संबा सेक्टर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने रविवार को तड़के तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया गया;

Update: 2022-02-06 09:39 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के संबा सेक्टर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने रविवार को तड़के तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया गया।

मारे जाने के समय ये तीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक एस.पी.एस. संधु ने यहां बताया कि हमारे जवानों ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है और उनके पास से 36 पॉकेट (करीब 36 किलो ग्राम ) मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसके हेरोइन होने का संदेह है।

उन्होंने कहा, "सैनिकों ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News