श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर का आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है;

Update: 2021-12-19 09:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

दरअसल जम्मू कश्मीर के हरवाना इलाके में रविवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई।

जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि अब तक उस आतंकी के नाम या पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शिनाख्त करने पर यह जरूर पता चला की मारा गया आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है।

Full View

Tags:    

Similar News