प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला पहुंचेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।;

Update: 2018-04-13 18:22 GMT

रायपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला पहुंचेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

रैली स्थल और उसके आसपास चार हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के सभास्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। सभास्थल और उसके आसपास दो किलोमीटर तक 500 सीसीटीवी लगाए जाने की खबर है। विशेष निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जांगला समेत कई इलाकों में लगभग तीन सौ एसपीजी जवानों को तैनात किया गया है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब चार हजार पुलिस फोर्स लगाई गई है। साथ ही सभास्थल पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए.एन. उपाध्याय ने गुरुवार को जांगला पहुंचकर तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेकानंद सिन्हा पांच दिनों से जांगला में ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के दो मंत्री महेश गागड़ा और केदार कश्यप भी जांगला में रहकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे हैं। 'आयुष्मान' प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीबों का पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News