इस साल नहीं शुरू होगी सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो
निर्धारित समयवधि में काम पूरा करने वाली डीएमआरसी नोएडा के सिटी सेंटर से सेक्टर-62 रूट को तय समय में पूरा नहीं कर सकेगी;
नोएडा। निर्धारित समयवधि में काम पूरा करने वाली डीएमआरसी नोएडा के सिटी सेंटर से सेक्टर-62 रूट को तय समय में पूरा नहीं कर सकेगी।
इस लाइन को दिसंबर 2018 में शुरू किया जाना है। दिसंबर में इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। दो महीने ट्रायल व रेलवे सुरक्षा समिति से मंजूरी मिलने में अतरिक्त 15 से 20 दिन का समय लगेगा।
इसके अलावा कई अन्य कारणों की वजह से इसे तय सीमा पर पूरा करना डीएमआरसी के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने डीएमआरसी को 50-50 करोड़ रुपए की दो किस्ते दी है। ताकि मेट्रो के निर्माण में बजट को लेकर बाधा न आए। सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो परियोजना है।
इसका 82.5 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। भौतिक काम व स्टेशनों का काम किया जा रहा है। ट्रेक की कुल लंबाई करीब 6.675 किलोमीटर है। इसके निर्माण में कुल 1879.49 करोड़ खर्च किए जा रहे है। ट्रेक पर छह स्टेशन सेक्टर-34, 52, 61, 59, 62 व नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी (एनएच-24) है। प्रदेश सरकार द्वारा 2015 में डीपीआर के अनुमोदन के बाद काम शुरू किया गया। अक्टूबर-2017 में निर्माण कार्य पूरा कर रूट पर संचालन किया जाना था। लेकिन परियोजना एक साल देरी से चल रही है।
प्राधिकरण ने दिए 100 करोड़
प्राधिकरण ने डीएमआरसी को शर्तो के अनुसार 50-50 करोड़ रुपए दो किस्तों में दिए है। ऐसे में प्राधिकरण अब तक कुल 624 करोड़ रुपए डीएमआरसी को दे चुकी है।
इस रकम का प्रयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है। लेकिन अब भी डीएमआरसी को केंद्र सरकार से मिलने वाले अंशदान का इंतजार है।