सेक्शन इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पूर्व रेलवे के हटिया स्थित एक सेक्शन इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 20:02 GMT
नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पूर्व रेलवे के हटिया स्थित एक सेक्शन इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने हटिया स्थित सेक्शन इंजीनियर (टीएल एंड एसी) विजय कुमार यादव को तीन लाख 44 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी ने लंबित बिलों के भुगतान के लिए तीन लाख 44 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा सात के तहत एक मुकदमा दर्ज किया था।
सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और आरोपी को घूस की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंजीनियर को आज रांची की विशेष अदालत में पेश किया गया।