काबुल में तीन दिन के अन्दर दूसरा आतंकी हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मार्शल फहीम सैन्य अकादमी के पास आज तड़के सिलसिलेवार विस्फोट हुए;
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मार्शल फहीम सैन्य अकादमी के पास आज तड़के सिलसिलेवार विस्फोट हुए।
Security forces in the area around Marshal Fahim Military University in #Kabul after gunfire and explosions were heard there, one of the terrorists arrested by security forces. #Afghanistan pic.twitter.com/d7hjhgMmek
स्थानीय निवासी मोहम्मद एहसान ने बताया कि तड़के करीब पांच बजे विस्फोट की आवाज सुनायी दी और कम से कम एक घंटे तक आवाज सुनायी दी।
हल्के विस्फोट की आवाज थोड़ी-थोड़ी देर में सुनायी दी।
गौरतलब है कि काबुल में शनिवार को हुए घातक हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट और तालिबान ने हाल ही में देश में कई हमले किए हैं।
इससे पहले भी काबुल के एक होटल पर हमला हो चुका है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।