जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कश्मीर घाटी में आज 49 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया;

Update: 2018-10-10 10:31 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कश्मीर घाटी में आज 49 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घाटी में 270 मतदान केंद्रों पर पहले चरण के चुनाव की अपेक्षा बुधवार को एक घंटा पहले सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम चार बजे तक होगा। 

यहां के वार्डों में अधिकांश पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होने के पहले एक घंटे के दौरान एक भी मत वोट भी नहीं पड़ा 
चौंकाने वाली बात है कि मतदाताओं को अभी भी उम्मीदवारों के नाम के बारे में पता नहीं है, सुरक्षा कारणों से उम्मीदवारों के नाम को गुप्त रखा गया है।

पुराने शहर के करफली मोहल्ला में गत सप्ताह नेशनल कान्फ्रेंस(एनसी) के दो उम्मीदवारों की हत्या के बाद उम्मीदवार चुनाव प्रचार अभियान से बचते रहे और इस तरह क्षेत्र में किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं हुआ। इस घटना के बाद अधिकांश उम्मीदवार कड़ी सुरक्षा में रह रहे हैं। 

नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया है। 

घाटी में बुधवार को जिन निगम वार्डों में चुनाव होना उनमें सोलिना, अलोचीबाग, शेख, दाऊद कालोनी बाटमालू, जियारत बाटमालू, शहीद गुंज, करण नगर, चटबल, कमरवारी, बेमीना पूर्व, बेमीना पश्चिम, नुनदरेश कालोनी, परीमपोरा, जैनाकोट, लावायपोरा, मुजगुंड, तनकीपोरा, हबा कादल, बरबरशाह, फतेह कादल, श्रीनगर में मुनावरबाद और लागते, सुमबल, कुनजर, वाटेग्राम, चरारे शरीफ, बीरवाह, मागम यारिपोरा, फ्रीजल, अनंतनाग, बिजबेहारा शामिल हैं। 

अलगाववादी संगठन संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) ने इन इलाकों में बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News