कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, सीएम कमलनाथ के बेटे को छिंदवाड़ा से टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश में अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम;

Update: 2019-04-04 19:11 GMT

भोपाल । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश में अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम हैं। छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस द्वारा जारी सूची के मुताबिक, सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजा राम त्रिपाठी, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, सीधी से अजय सिंह, जबलपुर से विवेक तन्खा, मंडला से कमल मरावी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से प्रहलाद टिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ. गोविंद मुजाल्दा और खंडवा से पूर्व मंत्री अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। 

कांग्रेस इससे पहले नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस तरह राज्य की 29 संसदीय सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। 

Full View

Tags:    

Similar News