उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों का घेरो और खोजो अभियान अभी भी जारी
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अातंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के बाद सुरक्षा बलों का इस क्षेत्र के जंगलों में घेरो और खोजो अभियान(सीएएसओ) अभी भी जारी है;
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अातंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के बाद सुरक्षा बलों का इस क्षेत्र के जंगलों में घेरो और खोजो अभियान(सीएएसओ) अभी भी जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अभी तक आतंकवादियों से सुरक्षा बलों का आमना सामना नहीं हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने कल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से आतंकवादियों के एक समूह को भारतीय सीमा की तरफ अाते देखकर उन्हें ललकारा तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गाेलीबारी की जिसके बाद आतंकवादी दूसरी तरफ भाग गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने अातंकवादियों की तलाश में यह अभियान शुरू किया और इसमें विभिन्न सैन्य शिविराें से आए सुरक्षा बल हिस्सा ले रहे हैं
रक्षा सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू को आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास के बारे में अवगत करा दिया गया है।