सीलिंग: केजरीवाल का अनशन से इनकार, व्यापारी नाराज़
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के मामले पर अनशन पर बैठने से इनकार कर दिया है।;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के मामले पर अनशन पर बैठने से इनकार कर दिया है।
आप को बता दें किं पिछले दिनों दिल्ली के लाजपतनगर मार्केट में एमसीडी के सीलिंग अभियान के तहत एक साथ 400 से ज्यादा दुकानें सील की गई थी जिसके बाद व्यापारियों से मिलने पहुंचे केजरावाल ने ऐलान किया था कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रूकी तो वे व्यापारियों के साथ ही अनशन पर बैठ जाएंगे। लेकिन वक्त बीतने के साथ ही केजरीवाल का इरादा भी बदल गया और उन्होंने यू-टर्न लेते हुए अनशन पर बैठने से इनकार कर दिया है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीलिंग के मुद्दे पर दो अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई होने जा रही है। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने इस मामले में दो वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किए हैं। ऐसे में सीएम अनशन न करके मामले की मॉनिटरिंग पर ध्यान देंगे। वहीं सीएम के इस फैसले से दिल्ली के व्यापारियों में नाराज़गी है। उन्होंने इसे कारोबारियों के साथ बड़ा विश्वासघात बताया है।
व्यापारियों का कहना है कि अनशन का ऐलान करना सीएम केजरीवाल का राजनीतिक स्टंट था, जिसका मकसद सिर्फ व्यापारियों की सहानुभूति बटोरना था लेकिन अब भूख हड़ताल को स्थगित करके उन्होंने बता दिया है कि उन्हें व्यापारियों के दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। सीएम केजरीवाल के यू टर्न से व्यापारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अब केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है।