एसडीएम ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण

अनाज मंडी आने वाली गेहूं की फसल के मामले को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।....;

Update: 2017-03-31 12:41 GMT

होडल। अनाज मंडी आने वाली गेहूं की फसल के मामले को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मामले में एसडीएम प्रताप सिंह ने भी अनाज मंडी का दौरा कर विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अनाज मंडी में किसानों के ठहरने, पीने के पानी, रात्री विश्राम, सफाई व्यवस्था के अलावा फसल खलाने के लिए जगह आदि का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रताप सिंह ने मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था का गहनता से जांचा।

किसानों को फसल लाने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। फसल के सीजन में शहर के राजीव गांधी, जगजीवनराम चौक, अग्रसैन चौक, हसनपुर चौक व गोडोता चौक के आसपास अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं जिसके कारण बाजार व चौराहें पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। 

Tags:    

Similar News