एसडीएम रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने आज धौलपुर में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को आज रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-03 06:19 GMT

धौलपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने आज धौलपुर में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को आज रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के धौलपुर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक भैरुलाल ने बताया कि परिवादी वीरसिंह ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि का विवाद चल रहा है जिसका फैसला उसके हक में सुनाने की एवज में उपखंड अधिकारी भंवरलाल कांसोटिया ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उसने उस समय कांसोटिया को 10 हजार रुपये दिये और शेष फैसला सुनाने से पहले देने को कहा। उसने बताया कि 29 जुलाई को फैसले के दिन उसे रुपये देने में विलम्ब हो गया तो कांसोटिया ने उसका प्रार्थनापत्र खारिज कर दिया और अब उसे 10 हजार रुपये लौटाने के लिये उसे बुलाया है। 

श्री भैरुलाल ने बताया कि उसकी शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही पाई गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए वीरसिंह को शाम को छह बजे के बाद कांसोटिया के आफिसर्स कॉलोनी में स्थित सरकारी निवास पर भेजा जहां कांसोटिया ने 10 हजार रुपये जैसे ही वीरसिंह को दिये, ब्यूरो के दल ने दबिश देकर उसे दबोंच लिया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News