स्काउट्स द्वारा राहगीरों को शरबत वितरण
ए.एस. इंटर कॉलेज, मवाना में स्काउट एवं गाइड स्टेट कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में गुरुवार को तपती चिलचिलाती धूप में राहगीरों के लिए मीठे जल, शरबत व नींबू पानी का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने किया;
मवाना। ए.एस. इंटर कॉलेज, मवाना में स्काउट एवं गाइड स्टेट कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में गुरुवार को तपती चिलचिलाती धूप में राहगीरों के लिए मीठे जल, शरबत व नींबू पानी का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने किया।
स्काउट्स और गाइड्स के सभी कैडेट्स ने सड़क पर चलते राहगीरों को रोक-रोक कर शरबत पिलाया और मानवता की मिसाल पेश की। यह सेवा कार्यक्रम विगत तीन वर्षों से मई माह में नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। शरबत पीकर राहगीरों ने बच्चों की खुले दिल से सराहना की।
इस दौरान स्त्री, पुरुष, बच्चे, कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक भी इस सेवा से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में स्काउट प्रभारी राम भूल नाथ, कपिल कुमार, कुसुम चैहान, ब्रजेश कुमार, सुभाष, विशेष रस्तोगी, विपिन, कपिल सहित स्काउट एवं गाइड दल के अहसास, वंश चैहान, मनीष, देव, कु. मंतशा, कु. शीतल, कु. तनु, कु. फलक आदि का विशेष योगदान रहा।