स्कार्पियों ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 1की मौत, 1घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल देर रात आदर्शनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कार्पियों ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी;

Update: 2017-09-05 12:09 GMT

जयपुर।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल देर रात आदर्शनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कार्पियों ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसे में घायल हुये युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।  पुलिस के अनुसार कल देर रात को थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कार्पियों ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक घायल हो गये।

दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी दीपक नामक युवक ने दम तोड दिया जबकि दूसरा मानसिंह को स्थानीय सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम करा शव आज उसके परिजनों को सौंप दिया है। 

Tags:    

Similar News