औरैया में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में आज ट्रक की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।

Update: 2019-10-17 13:23 GMT

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में आज ट्रक की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दिवियापुर कस्बे से सटे उमरी गांव निवासी लल्ला शुक्ला (45) अपनी स्कूटी से दिवियापुर बाजार आए हुए थे। नहर बाजार में गुंजन टॉकीज चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने के विरोध में गुंजन टॉकीज चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले ट्रैफिक को डायवर्ट किया फिर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

Full View

Tags:    

Similar News